Breaking News

नि:शुल्क महिला रोग , मधुमेह रोग ,ह्रदय रोग एवं फिजियोथेरेपी सम्बंधित रोगो का निदान 12 जनवरी को होगा आयोजित

नि:शुल्क महिला रोग , मधुमेह रोग ,ह्रदय रोग एवं फिजियोथेरेपी सम्बंधित रोगो का निदान 12 जनवरी को होगा आयोजित 

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद एवं रिलाएबल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। समाजसेवा में अग्रणी अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद एवं रिलाएबल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में कल गुरुवार 12 जनवरी को नगर के बघेल हास्पिटल में एक रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें रोगों के प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रह कर निदान करेंगे ।

उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय महिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती साधना सुरेन्द्र जैन ने बताया कि इस शिविर में निःशुल्क महिला रोग, मधुमेह रोग, ह्रदय रोग एवं फिजियोथेरेपी सम्बंधित रोगो का निदान डॉ राधिका बंसल , डॉ विशाल सिंह बघेल , डॉ सुनीत गौर  एवं डॉ चंद्रभान सिंह द्वारा बघेल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर शिवम् वाटिका हरदा में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा । श्रीमती जैन ने कहा कि शिविर में निःशुल्क (इसीजी एवं ब्लड शुगर की जांच की जावेगी ) पैथोलॉजी सम्बंधित जांचे एवं सोनोग्राफी पर 30 % की छूट रहेगी । शिविर में आने वाले मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन इन नम्बरों पर करवाये जा सकते है  8305002054 , 9575951438 ।

कोई टिप्पणी नहीं