Breaking News

हल्के वाहन चालन 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

हल्के वाहन चालन 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

हरदा - परिवहन विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इंदौर में नंदानगर स्थित ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में हल्के वाहन(लाईट मोटर व्‍हीकल) चालन का 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

      इस कार्यक्रम में 155 घण्टों का व्यवहारिक प्रशिक्षण सम्मिलित है, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को इस प्रशिक्षण के चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। इंदौर के बाहर से आने वाली महिलाओं हेतु छात्रावास एवं भोजन की निःशुल्क सुविधा आईटीआई द्वारा उपलब्ध करायी जावेगी।

      इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट transport.mp.gov.in पर उपलब्ध है। इच्‍छुक आवेदक प्रशिक्षण हेतु 05 जनवरी 2021 तक आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते है। सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यालय में आवेदन पत्र एवं प्रक्रिया के संबंध में जानकारी हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मचारी को देवे तथा आवेदन पत्र की प्रतियाँ भी कार्यालय में रखवाए। इसके साथ-साथ स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य संचार माध्यमों से इस योजना का प्रचार प्रसार करावे, ज़िले में कार्यरत महिला स्व सहायता समूहों को भी यह जानकारी प्रेषित कराए, जिससे इस योजना का लाभ योग्य हितग्राही ले सके।

कोई टिप्पणी नहीं