डीए की घोषणा के बाद अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का 22 अक्टूबर से होने वाला तीसरे चरण का आंदोलन स्थगित
कर्मचारियों को 8% DA से होगा 16184 ₹ तक का फायदा
लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कर्मचारियों को 8% महंगाई भत्ता दिए जाने का ऐलान करने के बाद 1240 से ₹ 16184 तक का फायदा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर प्रथम श्रेणी तक के अफसरों को होगा। इसके अलावा 50 % वेतन वृद्धि का एरियर देने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 2790 और प्रथम श्रेणी अफसरों को ₹ 36414 का फायदा होगा। उधर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 22 अक्टूबर से होने वाले आंदोलन के तीसरे चरण को स्थगित कर दिया है।
8% महंगाई भत्ता मिलने पर कर्मचारियों और अधिकारियों को होने वाले फायदे को लेकर मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी का कहना है कि इससे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 1240 से 2320 रुपये, तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 1560 से 5608 रुपये, द्वितीय श्रेणी अधिकारी को 4488 से 9040 का फायदा होगा। वहीं प्रथम श्रेणी अधिकारी को 9848 से 16184 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा अक्टूबर 2021 के वेतन में 50% वेतन वृद्धि से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 2790 से 4800 रुपये, तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 3510 से 12618, द्वितीय श्रेणी अधिकारी को 10000 से 20484 और प्रथम श्रेणी अधिकारी को 11079 रुपए से 36414 रुपये का लाभ मिलेगा।
उधर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने इस घोषणा के बाद कहा है कि दूसरे सत्र के तीसरे चरण का आंदोलन 22 अक्टूबर 2021 को किया जाना था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 8% महंगाई भत्ता एवं वेतन वृद्धि के एरियर दिए जाने के संबंध में आज घोषणा की गई है। ऐसी स्थिति में तीसरे चरण का आंदोलन स्थगित किया जा रहा है क्योंकि इसी प्रकार पूर्व समय में भी जब जब आंदोलन की स्थिति बनती थी तो सरकार द्वारा घोषणा के अनुसार आंदोलन स्थगित किया जाना उचित समझा जाता था।
0 टिप्पणियाँ