Breaking News

जनपद परिसर में हुआ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाइव प्रसारण

जनपद परिसर में हुआ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाइव प्रसारण

टिमरनी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में कुल 18 हजार करोड़ रूपए का अंतरण (वर्चुअली) किया गया। इसमें मध्यप्रदेश के 78 लाख किसानों को लाभ मिला।

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा होशंगाबाद जिले के बाबई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया गया। पीएम किसान योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत टिमरनी परिसर में किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

इस दौरान विधायक संजय शाह भी लाइव कार्यक्रम में मौजूद रहे।विधायक शाह ने कहा कि  मेरे व मेरी विधानसभा के सम्पूर्ण किसानो की ओर से माननीय नरेंद्र मोदी जी आपका बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ और आपके द्वारा लाए गए किसान बिल के समर्थन में सम्पूर्ण देश आपके साथ है । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत गीते, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम डूडी ,विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे,अरुण तिवारी, अतुल बारगे, विजय पवार ,बद्रीनारायण राजपूत ,अक्षय शांडिल्य सहित एसडीएम एमके बामनहा, जनपद सीईओ अशोक कुमार उईके ,तहसीलदार रामस्वरूप जायसवाल ,नायब तहसीलदार संदीप गौर ,किसान बन्धु, भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण , प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे।

- सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍️

कोई टिप्पणी नहीं