Breaking News

न्यायाधीश महोदय ने भारतीय किसान दिवस किसानों के बीच जाकर मनाया किसानों के लिए शासन के द्वारा , चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की

न्यायाधीश महोदय ने भारतीय किसान दिवस किसानों के बीच जाकर मनाया 

किसानों के लिए शासन के द्वारा , चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की

हरदा - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा की अध्यक्ष न्यायाधीश माननीय शशि कला चंद्रा ने के एस शाक्य सचिव महोदय के निर्देश में भारतीय किसान दिवस ग्राम जूनापानी किसानों के बीच जाकर मनाया उपस्थित सभी किसानों का माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया । पीएलबी संजय गंगराड़े के द्वारा बताया गया किसानों का एक बड़ा वर्ग जो हमारे लिए निरंतर कार्य करता है जिससे हमारे देश में जनता का जीवन यापन चलता है। जब किसान अनाज उगाता  है तो वह लोग की थाली में आता है। 

उपस्थित सभी किसानों के लिए शासन के द्वारा , चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की आज हर किसान सक्षम बन सके इसलिए शासन हर समय यह प्रयासरत रहती है नई नई तकनीकी से किसान अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाए इसी अवसर पर उपस्थित सभी किसानों को देश में चल रहे कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क के वितरण किए और सभी से निवेदन किया इस महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है इसलिए इसका उपाय सुरक्षा ही इसका इलाज है इस अवसर पर। पीएलबी सुनील राजपूत दीपेंद्र देवड़ा सलोनी गंगराड़े युवा उपभोक्ता कल्याण समिति से दिनेश दशोरे, पवन बघेला, एवं समस्त किसान गण उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं