Breaking News

घर पर टावर लगाने और नौकरी देने के नाम पर लगाया 1 लाख 79000 का चूना

घर पर टावर लगाने और नौकरी देने के नाम पर लगाया 1 लाख 79000 का चूना


हरदा
- जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम जमानिया में एक टेलीकॉम कंपनी द्वारा घर पर टावर लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1 लाख 79000 रुपए से अधिक की राशि हड़प ली। 

फरियादी नरेंद्र पिता कन्हैयालाल सूरमा निवासी जिनवानिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत टेलीकॉम कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मेरे घर पर टावर लगाने और नौकरी देने का वादा करते हुए मुझसे 1 लाख ₹79250 की राशि अलग अलग खातों में डलवा ली गई। परंतु ना तो टावर लगा और ना ही नौकरी मिली। इस प्रकार टेलीकॉम कंपनी के लोगों ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। फरियादी की रिपोर्ट पर सिराली पुलिस ने भारत टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं