Breaking News

श्री राम मंदिर निर्माण महासमर्पण अभियान को लेकर नगर में निकाली ऐतिहासिक वाहन रैली

श्री राम मंदिर निर्माण महासमर्पण अभियान को लेकर नगर में निकाली ऐतिहासिक वाहन रैली

रैली में लगाए जय श्री राम के नारे, भगवामय हो गया माहौल, जगह-जगह हुआ रैली का भव्य स्वागत, पुलिस व्यवस्था रही चाक-चौबंद


हरदा
- श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर प्रदेशभर महा समर्पण निधी अभियान के उपलक्ष्य में भाव जागरण वाहन रैलियां निकाली जा रही है। इसी को लेकर हरदा नगर में आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल भाव जागरण वाहन रैली का आयोजन किया गया। हिंदू संगठनों के आव्हान पर वाहन रैली का शुभारंभ आज दोपहर 2.00 बजे मिडिल स्कूल ग्राउंड से किया गया। वाहन रैली मिडिल स्कूल से प्रारंभ होकर टॉक चौराहा, घंटाघर, खेड़ीपुरा बेलदार मोहल्ला, जैसानी चौक, गोलापूरा, प्रताप टॉकीज, सिंधी कॉलोनी, महाराणा प्रताप चौक, नेहरू स्टेडियम, गुजर बोर्डिंग, दूध डेयरी ग्वाल नगर, कलेक्ट्रेट के पास से जोशी कॉलोनी, सेंट मैरी स्कूल, जीपी मॉल, अस्पताल चौक, तिवारी कोचिंग, पेट्रोल पंप, नारायण टॉकीज होते हुए पुनः मिडिल स्कूल ग्राउंड पर समाप्त हुई।

● रैली में लगाए जय श्री राम के नारे -

हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई। वाहन रैली में हजारों की संख्या में युवा वर्ग के साथी सम्मिलित हुए। इस दौरान जहां से रैली गुजरी वह मार्ग जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर बडी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

● भगवामय हो गया माहौल -

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण एवं भाव जागरण, धन संग्रह यात्रा को लेकर पूरे नगर में निकाली गई यात्रा से शहर में भगवामय माहौल हो गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी हिंदू समाज के युवा वर्ग के साथियों ने वाहन रैली में बढ़ चढ़कर भाग लिया। समाज के हर वर्ग का युवा उत्साह उमंग जोश और जुनून से लबरेज मिला। पूरे शहर में जागरण यात्रा ऐतिहासिक रूप से लंबी रही।

● जगह-जगह हुआ रैली का भव्य स्वागत -

नगर में निकली वाहन रैली का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें जैन समाज, वैश्य महासम्मेलन, पूर्व विधायक आर.के. दोगने सहित अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व आम लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

● पुलिस व्यवस्था रही चाक-चौबंद -

श्री राम मंदिर निर्माण भाव जागरण रैली के चलते जिला कलेक्टर संजय गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस बल नगर के चप्पे-चप्पे पर तैनात था। रैली के दौरान पूरे समय पुलिस बल सक्रिय रहा।

विज्ञापन -



कोई टिप्पणी नहीं