Breaking News

अब वनरक्षक पर किया बाघिन ने हमला, वनरक्षक घायल

अब वनरक्षक पर किया बाघिन ने हमला, वनरक्षक घायल

एक दिन में दो बार बाघिन कर चुकी है हमला, सुबह एक युवक की बाघिन के हमले से हो गई है मौत

हरदा - जिले के रहटगांव वन क्षेत्र के ग्राम गोराखाल/केलझीरी क्षेत्र में बाघिन ने हमला करके वनरक्षक को घायल कर दिया। मौके पर मौजूद वन अमले के द्वारा शोर मचाने से बाघिन भाग गई। रहटगांव क्षेत्र में बाघिन के हमले की एक ही दिन में यह दूसरी घटना है। वन रक्षक विभागीय अमले के साथ सुबह घटित हुई घटना की जानकारी और पंचनामा आदि कार्यवाही के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे, तभी बाघिन ने हमला कर दिया और वनरक्षक हरिओम जगनवार को घायल कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रहटगांव वन परिक्षेत्र में विगत 1 सप्ताह से घूम रही बाघिन ने कुछ दिन पूर्व एक चरवाहे पर हमला करके घायल कर दिया था। उक्त बाघिन ने आज सुबह 8:00 बजे के लगभग वन ग्राम गोराखाल के समीप एक युवक रतन पिता चंपालाल उम्र 42 वर्ष पर हमला किया था जिसमें युवक रतन की मृत्यु हो गई है । उक्त मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे वन अमले के द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान बाघिन ने हमला कर दिया और वनरक्षक हरिओम जगन वार को घायल कर दिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हल्ला करने से बाघिन भाग गई । बाघिन के हमले में घायल हुए वनरक्षक ने बताया कि उक्त बाघिन कुछ घायल सी दिखाई दे रही है। घायल वन रक्षक का प्राथमिक उपचार कर हरदा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं