Breaking News

हरदा के रहटगांव पहुंचे CM शिवराज, 102 करोड़ की दी सौगात...

हरदा के रहटगांव पहुंचे CM शिवराज, लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन...

102 करोड़ की दी सौगात...

लोकमतचक्र डॉट कॉम।


हरदा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जिले के रहटगाँव में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद डी डी उइके एवं विधायक कुं संजय शाह ने पुष्पवर्षा कर उपस्थित लाड़ली बहनों का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने हरदा जिले के रहटगाँव में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम का कन्या पूजन, दीप प्रज्ज्वलन और महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को हरदा जिले के रहटगाँव में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में जिले की लाड़ली बहनों ने प्रतीकात्मक राखी एवं बांस शिल्प से निर्मित चित्र भेंट कर आभार प्रकट किया।

श्री चौहान ने हरदा जिले के रहटगाँव में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में गौमाता का पूजन किया और उन्हें श्रद्धा भाव से चारा खिलाया। जिला प्रशासन द्वारा बसों कै माध्यम से गांव गांव से लाड़ली बहनों ओर आम जनता को कार्यक्रम में शामिल करने लाया गया था । जिन्हें पर्याप्त खाना ओर पानी उपलब्ध करवाया गया था। 


मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan  बुधवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राही सम्मेलन में शामिल होने के लिये हरदा जिले के रहटगांव पहुँचे। रहटगांव में हेलीपेड पर मुख्यमंत्री जी का स्वागत प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद डी.डी. उइके, क्षेत्रीय विधायक संजय शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र जैन ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा, कमिश्नर नर्मदापुरम् संभाग श्रीमन शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, कलेक्टर ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन  भी उपस्थित थे। 









रहटगांव पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान नै यहां लाड़ली बहना योजना में की जा रही पंजीयन कार्यवाही को भी देख । इसके बाद मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में 102 करोड़ के 14 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 3. 11 करोड़ रुपए के 5 कार्यों का लोकार्पण किया। शासकीय बालक हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिराली, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय न टिमरनी, चौकड़ी से लोधियाखेड़ी मार्ग, सोडलपुर से हंसावती नदी पर पेड़ीघाट निर्माण कार्य, गोंदागाँव खुर्द से त्रिवेणी संगम के पास मुक्तिधाम निर्माण का लोकार्पण इस मौके पर किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खिरकिया, ग्राम चारूवा, धनवाड़ा, मगरधा और चन्द्रखाल में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय आवास गृह, एसडीएम कार्यालय भवन हरदा, हरदा विधानसभा क्षेत्र की 24 नल-जल योजनाएँ, टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की 140 नल-जल योजनाएँ और खोड़ियाखेड़ी से करताना मार्ग का भूमिपूजन किया गया।


इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए । दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम चौहान केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान रीवा से इंदौर के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर चर्चा होगी जिसे 24 अप्रेल को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। दोनों ही मंत्रियों से मुलाकात के दौरान प्रदेश को इनके विभागों से मिलने वाली योजनाओं और अन्य लाभ पर चर्चा करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं