Breaking News

40% से खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के टीचर्स का एग्जाम अब 3 व 4 जनवरी को, 2020 में नहीं होगी परीक्षा

40% से खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के टीचर्स का एग्जाम अब 3 व 4 जनवरी को, 2020 में नहीं होगी परीक्षा

भोपाल - स्कूल शिक्षा विभाग 2019-20 के परीक्षा परिणाम में 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले विद्यालयों के शिक्षकों की दक्षता की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 3 व 4 जनवरी 2021 को होगी। इसके लिए पूर्व में 27 व 28 दिसम्बर को परीक्षा का आयोजन का समय तय किया गया था। परीक्षा के दौरान शिक्षक पाठ्यपुस्तक का उपयोग कर सकेंगे लेकिन प्रादर्श, गाइड आदि का उपयोग नहीं होगा। कोविड नियमों के आधार पर होने वाली इस परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन उसी दिन कर लिया जाएगा लेकिन परिणाम नहीं जारी होंगे। इसमें हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों के साथ इनके कैचमेंट में आने वाले माध्यमिक शालाओं की दक्षता परीक्षा लिया जाना भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं