Breaking News

राजस्व निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कलेक्टर को दिया संघ ने ज्ञापन, FIR को बताया झूठा

राजस्व निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कलेक्टर को दिया संघ ने ज्ञापन, FIR को बताया झूठा

होशंगाबाद - जिले की इटारसी तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक राजकुमार पटेल के खिलाफ एक महिला द्वारा विभिन्न आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उक्त एफआईआर को झूठा बताते हुए राजस्व निरीक्षक संघ ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि एफआईआर में राजस्व निरीक्षक का नाम विलोपित कर संबंधित महिला के खिलाफ कार्यवाही की जाये।


उक्त जानकारी देते हुए रामनाथ नागोरिया जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ ने बताया कि आज राजस्व निरीक्षक संघ एवं पटवारी संघ शाखा जिला होशंगाबाद व्दारा कलेक्टर होशंगाबाद एवं पुलिस अधीक्षक के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने से मनोज सरियाम अपर कलेक्टर होशंगाबाद को इटारसी में पदस्थ राजस्व निरीक्षक राजकुमार पटेल की झूठी एफआईआर इटारसी थाने में दर्ज करने के विरोधस्वरूप ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन सौंपते समय राजस्व निरीक्षक तुषार मोर्य, राजेन्द्र डाले, वारस्कर, गजेंद्र सिंह जाटव, श्यामसिंह उइके, दिनेशप्रधान, हमीदखान, संजीव माँडरे, चुन्नीलाल इवने, मारावी, अमनचौहान, पटवारीगण हितेश पटेल, ठाकरे, गठोले,घुरेले आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं