Breaking News

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हरदा में निशुल्क क्लासेस

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हरदा में निशुल्क क्लासेस

प्रशिक्षुओं के रूप में जिले में पदस्थ MPPSC से चयनित अधिकारियों के द्वारा बालिकाओं को पढ़ाया जायेगा

हरदा - महिला एवं बाल विकास विभाग, ज़िला हरदा के द्वारा बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सशक्त वाहिनी क्लासेस चलाई जा रही हैं । इन कक्षाओं के माध्यम से बालिकाओं को पुलिस भर्ती परीक्षाओं/ बैंक/SSC/रेलवे /व्यापम /पोस्ट ऑफिस एवं अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाती है । 

प्रशिक्षुओं के रूप में जिले में पदस्थ MPPSC से चयनित अधिकारियों के द्वारा बालिकाओं को पढ़ाया जाता है । होम गार्ड एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस भर्ती के फिजिकल राउंड की तैयारी निशुल्क कराई जाती है । महिला एवं बाल विकास के अधिकारी श्री राहुल दुबे द्वारा कक्षाओं मे बालिकाओं के लिए निशुल्क पुस्तकालय भी विकसित किया गया है । इन कक्षाओं के माध्यम से विगत वर्षो में विभिन्न पदों पर बालिकाओं का चयन भी हुआ है । बालिकाओं के द्वारा बड़े उत्साह से इन कक्षाओं में प्रवेश लिया जा रहा है । इच्छुक बालिकाएं इन निशुल्क कक्षाओं का लाभ ले सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं