Breaking News

कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित

कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित


ग्वालियर।
कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज सोमवार को अपने कार्य एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही वह मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्य में अनियमितता को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री लखन लाल कोरी को निलंबित करने के आदेश जारी किए। 

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार मिलावट में मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्य में अनियमितता व गंभीर लापरवाही बरतने के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री लखन लाल कोरी को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 की उप नियम के उल्लंघन को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए। निलंबन अवधि के दौरान श्री कोरी का मुख्यालय कलेक्ट्रेट ग्वालियर रहेगा तथा शासन के नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को भारी पड़ रहा है, मिलावट से मुक्ति अभियान में लापरवाही करना।  अब तक 5 fso हो चुके है, निलंबित । जिले के कलेक्टर ले रहे है कठोर निर्णय।

कोई टिप्पणी नहीं