Breaking News

कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा हरदा पहुंची

कांग्रेस सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा हरदा पहुंची

ट्रेक्टर और मोटरसाइकिल रेली निकालकर कृषि बिलों के विरोध में लगाए नारे


हरदा।
तीन कृषि बिलों के विरोध में अखिल भारतीय सेवादल ओर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर प्रदेश के 7 संभागों से किसान कानून के विरोध में किसान आक्रोश रैली निकाली जा रही है जो आज हरदा पहुँची। रैली में पूर्व विधायक सहित कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की ।  

27  दिसम्बर से खरगोन से शुरू हुई कांग्रेस सेवादल की किसान आक्रोश रैली खंडवा इंदौर होते हुए आज दोपहर हरदा पहुची। मोटर सायकिल और ट्रेक्टर पर सवार कांग्रेस ओर सेवादल के नेता कार्यकर्ताओ ने शहर के मुख्य चौराहों पर मोदी ओर मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। तीनो किसान विरोधी कानूनों को तुरंत वापस लेने की मांग की। 

रैली में हरदा के पूर्व विधायक डॉ RK दोगने ट्रेक्टर चलाते नजर आए । रैली के दौरान कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी,सरदार पटेल,ओर डॉ अम्बेडकर की मूर्तियों पर माल्यापर्ण किया। रैली हरदा से बैतूल के लिए रवाना हुई, बैतूल होते हुए 30 जनवरी को रैली का समापन मंदसौर में होगा।

कोई टिप्पणी नहीं