तवा बांध के बायीं तट नहर में 28 अक्टूबर से छोड़ा जाएगा पानी
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा / तवा बांध के बायीं तट नहर में अब 28 अक्टूबर से पानी छोड़ा जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना श्री आई डी कुमरे ने बताया कि जिला जल उपयोगिता समिति जिला होशंगाबाद की बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार 24 अक्टूबर को तवा बायीं तट मुख्य नहर में पानी, तवा बांध से छोड़ा जाना था, लेकिन कुछ दिन पहले ही अच्छी वर्षा होने के कारण पानी छोड़ने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब तवा बांध के बायीं तट मुख्य नहर में 28 अक्टूबर से पानी छोड़ा जाएगा और होशंगाबाद एवं हरदा जिले के मांग अनुसार 30 अक्टूबर तक पानी पहुँचा दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ