Breaking News

हम्मालों की हड़ताल के चलते बंद रहेगी कृषि उपज मंडी

हम्मालों की हड़ताल के चलते बंद रहेगी कृषि उपज मंडी


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। कृषि उपज मंडी हरदा ने किसानों को सूचित करते हुए बताया कि दिनांक 9 नबम्बर से हम्मालों की हड़ताल के चलते कृषि उपज मंडी बंद रहेगी, इस दौरान किसान अपनी उपज विक्रय के लिए नहीं आये। मंडी द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि समस्त कृषक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि तवा हम्माल मजदूर पंचायत समिति द्वारा दिनांक 02.11.2022 को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर मंडी में वर्तमान में चल रही हम्माली दर में 100 से 125 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने हेतु लेख किया गया। तत्संबंध में व्यापारी एसोसियेशन द्वारा वर्तमान में चल रही हम्माली दर में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि किये जाने की सहमति की गई। आज दिनांक 07.11.2022 को व्यापारी एसोसियेशन एवं तवा हम्माल मजदूर पंचायत समिति के प्रतिनिधियों के बीच मंडी प्रशासन द्वारा कृषक हित में 5 प्रतिशत अतिरिक्त वृद्धि कर कुल 15 प्रतिशत दर वृद्धि किये जाने हेतु अपना प्रस्ताव रखा जिसे तवा हम्माल मजदूर पंचायत समिति द्वारा कम से कम 75 प्रतिशत वृद्धि किये जाने पर ही मड़ी तुलाई कार्य किये जाने की मांग की गई। जिसे मंडी प्रशासन द्वारा कृषक हित में उचित नहीं होने से इसे अस्वीकृत किया गया।

मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव द्वारा बताया कि तवा हम्माल मजदूर पंचायत समिति द्वारा दिनांक 09.11.2022 से हम्माली कार्य न करने से दिनांक 09.11.2022 दिन गुरुवादिनांक म्माली दरों के निराकरण तक मंडी प्रांगण हरदा में कृषि उपज का नीलाम कार्य नही होगा ।कृषक बंधुओ से निवेदन है कि असुविधा से बचने के लिये अपनी कृषि उपज दिनांक09.11.2022 दिन गुरूवार से आगामी सूचना तक मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं जावें ।

कोई टिप्पणी नहीं