Breaking News

सभी नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत एक माह में खुले बावड़ियों-कुओं, केसिंग पाइप का करेंगे सर्वे-ACS

सभी नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत एक माह में खुले बावड़ियों-कुओं, केसिंग पाइप का करेंगे सर्वे-ACS

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 
भोपाल । गृह विभाग ने बिना केसिंग के खुले बोरवेल तक में बावरिया जिन्हें फर्जी गडर और सीमेंट कंक्रीट से बंद किया गया है उसका सर्वे कर उन्हें पाटने की कार्यवाही को लेकर कलेक्टरों को पत्र लिखा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे बोरवेल जिनकी केसिंग पाइप निकाली जाती है  वे मिट्टी धंसक जाने से ख़तरनाक हो जाते हैं। ऐसे में कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसी तरह कुआ और बावड़ियों के ऊपर फर्सी और गर्डर डाल कर अथवा सीमेंट कंक्रीट से निर्माण किए जाने से धंसकने की गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं इससे जनहानि भी हो रही है।
एसीएस ने कहा है कि सभी नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत 1 माह के भीतर ऐसे कुओं, बावड़ियों और केसिंग वाले स्थानों का सर्वे कराएं। जिन लोगों के द्वारा इसे खुला छोड़ा गया है उनके नाम सूचीबद्ध किए जाएं और उसे पाटने के लिए कहा जाए। इसके बाद भी अगर ऐसे स्थानों को पाटकर भरा नहीं जाता है तो इसकी सूचना एसडीएम को दी जाए। एसडीएम उसे बंद कराने का काम करने के बाद उसका खर्च संबंधित व्यक्ति से वसूल करेंगे। बजिन लोगों द्वारा कुओं, बावड़ियों और खुले  केसिंग पाइप को पाटने का काम नहीं किया जा रहा है उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश एसीएस द्वारा दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं