तत्कालीन सरपंच व दो सचिवों को वसूली राशि जमा नहीं करने पर सिविल कारागार भेजने के आदेश
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
अनूपपुर । जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल में वर्ष 2012-13 में स्वीकृत माध्यमिक शाला भवन जोरातलबा निर्माण कार्य कुल राशि 7 लाख स्वीकृत की गई थी, राशि के अनियमित आहरण, शासकीय राशि के दुरूपयोग करते हुए भवन निर्माण कार्य अपूर्ण पाए जाने पर एक लाख 82 हजार 624 रुपये की वसूली के संबंध में ग्राम पंचायत दैखल के पूर्व सरपंच रमेश सिंह, पूर्व सचिव दैखल एवं वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत हरद विजय गुप्ता, पूर्व सचिव ग्राम पंचायत दैखल व वतर्मान सचिव खोड़री नं. 01 रामखेलावन साहू को जिला पंचायत द्वारा नोटिस जारी किए गए थे।
निर्देशों के बाद भी संबंधितों द्वारा वसूली राशि जमा नही करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व विहित अधिकारी (पंचायत) अभय सिंह ओहरिया ने विगत दिवस प्रस्तुत प्रकरण की सुनवाई समक्ष में करते हुए संबंधितों द्वारा वसूली राशि जमा नही करने पर प्रकरण में सिविल कारागर भेजने की कार्यवाही की गई है।
0 टिप्पणियाँ