Breaking News

जिला स्‍तरीय युवा उत्‍सव का होगा वर्चुअल आयोजन

जिला स्‍तरीय युवा उत्‍सव का होगा वर्चुअल आयोजन

18 से 29 वर्ष की आयु के प्रतिभागी कर सकेंगे सहभागिता

हरदा - जिला खेल एवं युवा कल्‍याण अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. के निर्देशानुसार वर्ष 2020 में जिला स्तरीय युवा उत्सव का वर्चुअल आयोजन किया जाना है, जिसमें 8 सांस्कृतिक विधाओं यथा तबला, गिटार, हारमोनियम समय 10 मिनट तथा सितार, बॉंसुरी, कत्थक, भरतनाट्यम, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली व कर्नाटक शैली समय 15 मिनट निर्धारित है। उत्सव में 18 से 29 वर्ष के मध्य (31 दिसम्बर 2020 की स्थिति में) युवक/युवती भाग ले सकेगें।

जिला स्तरीय वर्चुअल आयोजन में प्रतिभागी युवा उत्सव के नियम एवं दिशा निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का 10 से 15 मिनट का वीडियो बनाकर 31 दिसम्‍बर 2020 तक जिला खेल और युवा कल्याण विभाग नेहरू स्टेडियम हरदा में जमा करेंगे। प्राप्त प्रतिभागी के वीडियों जिला स्तरीय निर्णायक समिति देखकर विजेता प्रतिभागी संभाग स्तरीय दल के लिये चयनित करेगी।

इस उत्सव में जो भी कलाकार अपनी प्रतिभा का वर्चुअल प्रदर्शन करना चाहते है उनके लिए आवश्यक होगा कि वे निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग (नेहरू स्टेडियम) हरदा, से प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते की प्रति, वर्चुअल वीडियों सहित 31 दिसम्‍बर 2020 तक कार्यालय में जमा करेंगे। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। जिस प्रतिभागी ने एक बार भी राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता की है, वह युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिये पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन दूरभाष क्र. 07577-222468 पर सम्पर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं