Breaking News

20 अगस्त की जगह 18 अगस्त को मनाया जायेगा सदभावना दिवस, आदेश जारी...

20 अगस्त की जगह 18 अगस्त को मनाया जायेगा सदभावना दिवस, आदेश जारी...

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : प्रतिवर्ष दिनांक 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष दिनांक 19 एवं 20 अगस्त को अवकाश होने के कारण भारत सरकार के निर्देशानुसार सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिनांक 18 अगस्त 2022 को दिलाई जायेगी। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल ने आदेश जारी कर दिया है।

मंत्रालय वल्लभ भोपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस वर्ष दिनांक 19 एवं 20 अगस्त को अवकाश होने के कारण भारत सरकार के निर्देशानुसार सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिनांक 18 अगस्त 2022 को दिलाई जायेगी। जारी आदेश में कहा गया है कि दिनांक 18 अगस्त 2022 को प्रातः 11.00 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी शासकीय कार्यालयों में प्रतिज्ञा दिलाई जाए। 

सद्भावना दिवस पर ली जाने वाली प्रतिज्ञा

मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा / सुलझाउंगी।


कोई टिप्पणी नहीं