Breaking News

एक किलोवाट खपत वाले बिजली उपभोक्ता से बकाया राशि की तत्काल वसूली नहीं, वसूलेंगे सिर्फ मासिक बिल

एक किलोवाट खपत वाले बिजली उपभोक्ता से बकाया राशि की तत्काल वसूली नहीं, वसूलेंगे सिर्फ मासिक बिल

भोपाल - ऊर्जा विभाग ने कोरोना काल में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने से राहत दी है। इसको लेकर बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि 1 किलो वाट तक के खपत वाले घरेलू कंज्यूमर को जनवरी 2021 और उसके आगे के महीनों में मासिक खपत के आधार पर बिल जारी किए जाएंगे।अगर किसी उपभोक्ता ने सितंबर 20 और उसके बाद के माह में खपत की राशि का भुगतान नहीं किया गया है तो उस उपभोक्ता से बकाया राशि सरचार्ज के साथ आगे के बिलों से वसूल की जाएगी।चालू माह के बिल की शतप्रतिशत वसूली की जानी है। बकाया राशि की वसूली के लिये अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं