Breaking News

हंडिया में रेत के ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

हंडिया में रेत के ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

मंत्री ने भोपाल से फोन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए 

‌‌

हरदा/ भोपाल । हरदा जिले की हंडिया तहसील में रेत के तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक 16 वर्षीय विकास पिता नेपाल सिंह इंद्रा कालोनी हंडिया का निवासी है। 
गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़ फोड़ भी की है

स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल जिला प्रशासन के आला अफसरों और पुलिस अधीक्षक से फोन पर चर्चा कर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक में अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि पहले भी रेत माफिया पर अंकुश लगाने के लिए कहा गया है, अपने जिले में यह गतिविधियां किसी भी हालत में नहीं चलना चाहिए। 

गौरतलब है कि हंडिया की मोहनपुरा खदान से तेज रफ्तार डंपर निकलने से हादसे की आशंका बनी रहती है, मृतक युवक हंडिया का ही रहने वाला बताया जा रहा है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

कोई टिप्पणी नहीं