Breaking News

उद्यम क्रांति योजना में 50 लाख तक मिलेगा लोन, ब्याज में मिलेगी 3 प्रतिशत सब्सिडी

उद्यम क्रांति योजना में 50 लाख तक मिलेगा लोन, ब्याज में मिलेगी 3 प्रतिशत सब्सिडी

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के जितने आयाम हैं, उसे पूरे करने का काम किया जाएगा। प्रदेश में रोजगार सबसे बड़ी चुनौती है, उससे निबटने के लिए उद्यम क्रांति योजना को लागू करने का फैसला किया है। इसमें एक लाख से 50 लाख तक का लोन दिलाने के लिए राज्य सरकार बैंक गारंटी देगी। इसमें तीन प्रतिशत ब्याज सब्सिडी भी राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल की मौजूदगी में सीएम चौहान ने ये बातें प्रदेश के स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कहीं। लाल परेड मैदान में हुए कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश के गठन के बाद से अब तक अलग-अलग सरकारों, अफसरों, कर्मचारियों, समाज सेवियों, सभी संगठनों का आभार माना जिन्होंने प्रदेश की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के लिए मिलकर काम करेंगे, आज हम यह संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि दस साल पहले और आज की चुनौतियों में भारी फर्क है। आज का नौजवान पहले से काफी जागरुक है। उसकी आशाएं, उसके स्वप्न पूरे करना हमारे लिए चुनौती का काम है जिसे पूरा करके बताना है। प्रदेश की संस्कृति और भारत देश की संस्कृति में कोई फर्क नहीं है। मध्यप्रदेश दिल जोड़ने वाला प्रदेश है।

कोई टिप्पणी नहीं