Breaking News

उचित मूल्य की दुकान में अनियमितता पाये जाने पर एफ.आई.आर. दर्ज

उचित मूल्य की दुकान में अनियमितता पाये जाने पर एफ.आई.आर. दर्ज


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हंडिया नियुक्ति उमाहिया ने ग्राम देवतालाब की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक कमल जाट के विरूद्ध कोतवाली पुलिस थाना हरदा में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होने बताया कि दुकान संचालक कमल जाट द्वारा देवतलाब की उचित मूल्य की दुकान के संचालन में अनियमितता किये जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें दुकानदार द्वारा हितग्राहियो को समय पर राशन नही दिया जाना, दुकान प्रतिदिन नही खोलना तथा स्टॉक में गड़बड़ी जैसी शिकायतें शामिल थी। इन शिकायतों की जांच की गई तो जांच में गेंहू 34.14 क्विंटल कम पाया गया। साथ ही चावल 22.56 क्विंटल कम पाया गया, नमक   2.26 क्विंटल कम पाया गया व शक्कर 32 किलो ज्यादा पाई गई। श्रीमती उमाहिया ने बताया कि स्टॉक में अनियमितता पाये जाने पर यह कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं