Breaking News

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों को बर्खास्त करने एसडीएम ने लिखा पत्र

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों को बर्खास्त करने एसडीएम ने लिखा पत्र

टिमरनी - निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले जनपद पंचायत टिमरनी के दो कम्प्यूटर आपरेटर संदीप गौर एवं वहीद खान को सेवा से पृथक किये जाने एसडीएम टिमरनी श्री एम के बमनाह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी को पत्र लिखा है।

एसडीएम टिमरनी श्री बमनाह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी को पत्र लिखते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 अंतर्गत दिनांक 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष के होने वाले नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ें जाने हेतु विधानसभा 134 टिमरनी (अजजा) के अंतर्गत आने वाले कुल 173 मतदान केंद्रों से प्राप्त प्रारूप 6, 7, 8 तक की ई आर ओ नेट पोर्टल पर एंट्री किए जाने एवं अन्य निर्वाचन संबंधित ऑनलाइन कार्य किए जाने के लिए आप के कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप गौर एवं वहीद खान की ड्यूटी लगाई जा कर उन्हें पाबंद किया गया था, किंतु संबंधित ऑपरेटरों द्वारा 5 दिवस व्यतीत हो जाने के उपरांत भी उन्हें प्रदान किए गए प्रारूपों की शत प्रतिशत एंट्री ई आर ओ नेट पोर्टल पर नहीं की गई है। 

इस संबंध में दोनों ऑपरेटरों को कार्य करने हेतु बार-बार आदेशित किया गया किंतु उन्होंने कार्य नहीं किया। श्री बमनाह आगे लिखा कि इससे स्पष्ट होता है कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझकर घोर लापरवाही की है, जो कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की धारा 1950 की धारा 32 के अंतर्गत दंडनीय है। एसडीएम टिमरनी श्री एमके बमनाह ने उक्त लापरवाही को अक्षम्य मानते हुए दोनों कंप्यूटर ऑपरेटरों को पद से पृथक किए जाने बाबत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी को निर्देशित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं