Breaking News

हरदा के अश्विन गुर्जर आईआईटी खड़गपुर में करेगें पीएचडी महासागर इंजीनियरिंग और नौसेना वास्तुकला विभाग के अंतर्गत आर्किटेक्चर में करेंगे शौधकार्य

हरदा के अश्विन गुर्जर आईआईटी खड़गपुर में करेगें पीएचडी

महासागर इंजीनियरिंग और नौसेना वास्तुकला विभाग के अंतर्गत आर्किटेक्चर में करेंगे शौधकार्य

हरदा जिलें में प्रतिभागियों की कमी नहीं है बस उन्हें सही मार्गदर्शन और समय पर दिशा मिल जाये तो शिक्षा की उन उचाईयां को छू सकते है जहाँ आमजन सोच नहीं सकते।

श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा के महासचिव अशोक गुर्जर ने बताया कि हरदा जिलें के करीबी गाँव ढ़ोलगाँव के कृषक परिवार के अशोक गुर्जर जो कि इंदौर में निवासरत है के पुत्र अश्विन गुर्जर का चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में शौध कार्य के लिये हुआ है अश्विन महासागर इंजीनियरिंग और नौसेना वास्तुकला विभाग के अंतर्गत पीएचडी करेगें, अश्विन ने बीई सिविल और एमटेक स्टेक्चर से किया है।श्री गुर्जर ने बताया कि यह संस्थान भारत सरकार द्वारा स्थापित प्रथम सात आई आई टी में सबसे पुराना है एवं इसकी गणना भारत के सर्वोत्तम इंजीनियरिंग संस्थानों में होती है ,यह प्रौद्योगिकी की पढ़ाई में वैश्विक संस्थान है जहाँ से गुगल के सीईओ सुन्दर पिचाई की पढ़ाई हुयी है।

इस उपलब्धि पर श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा के अध्यक्ष रामशंकर पटेल ने समाज की ओर से अश्विन गुर्जर को शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं युवाओं को इस युवा से प्रेरित होने का आव्हान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं