Breaking News

MP के IAS अफ़सर डॉ अख़्तर की कोरोना ने ली जान, अभी कोविड 19 को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

MP के IAS अफ़सर डॉ अख़्तर की कोरोना ने ली जान, अभी कोविड 19 को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

भोपाल - मध्यप्रदेश के गृह विभाग में सचिव डॉ मसूद अख्तर का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। करीब 20 दिन पहले कोरोना संक्रमण होने के कारण उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बताया गया कि वहां से ठीक होने के कुछ दिन बाद ही दोबारा उन्हें कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। इसके बाद उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। वे छतरपुर कलेक्टर भी रहे हैं।

मध्य प्रदेश में मसूद अख्तर पहले आईएएस अफसर हैं, जिनकी कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले कोरोना से डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और हेल्थ वर्कर्स की मौतें हुई हैं।  मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 844 नए मामले सामने आए थे। वहीं भोपाल में 158 नए मामले मिले थे जबकि 2 की मौत हो गई थी।

IAS राजीव शर्मा ने दी श्रद्धांजलि, याद किया

 आईएएस अफसर राजीव शर्मा ने अख्तर को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- डॉ. मसूद अख्तर अब नहीं रहे। अभी थोड़ी देर पहले उन्होंने भोपाल के नेशनल अस्पताल अंतिम सांस ली। वे मेरे अग्रज, सच्चे मित्र और सहृदय मनुष्य थे। सफल अधिकारी तो थे ही, उनका जाना मुझे बहुत अकेला कर गया।

कोई टिप्पणी नहीं