Breaking News

पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने निकाला पैदल मार्च

पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने निकाला पैदल मार्च

स्लोगन लिखी तख्तियों ओर ऑडियो से दिया जागरूकता का संदेश


हरदा।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशन  में " 32वाॅ सड़क सुरक्षा माह"  के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से हरदा पुलिस द्वारा  शहर में पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च में पुलिस जवानों ने अपने हाथ में पकडी तख्तियों पर लिखे संदेशों के माध्यम से जगरूक करने का प्रयास किया।   

सुसज्जित ऑटो में बज रहे ऑडियो संदेश के माध्यम से  मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने, धीमी गति से वाहन चलाने, रॉन्ग साइड से ओवरटेक ना करने, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन ना चलाने,  दो पहिया वाहन पर तीन सवारी या अधिक ना बैठाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, कार में हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने आदि का संदेश दिया। यह मार्च नेहरु स्टेडियम गेट नं 2 से शुरू होकर अस्पताल तिराहे, तिवारी कोचिंग, टांक चौराहे से सिध्दवीर हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं