Breaking News

खुशियों की दास्तां : लाड़ली लक्ष्मी योजना से परिवार की दोनों बेटी राधिका व अंबिका बनेंगी लखपति

खुशियों की दास्तां : लाड़ली लक्ष्मी योजना से परिवार की दोनों बेटी राधिका व अंबिका बनेंगी लखपति


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / माता-पिता बच्चों के भरण-पोषण, अच्छी शिक्षा और उनके भविष्य के लिए बेहतर करने का प्रयास करते हैं। एक गरीब परिवार में बेटी के जन्म के साथ ही उसके विवाह की चिंता भी शुरु हो जाती है क्योंकि हर माता-पिता अपनी बेटी का विवाह धूमधाम से करना चाहते हैं। लेकिन शासन द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से की बेटियों के लिए आर्थिक मदद की जा रही है। इस योजना में प्रदेश शासन की ओर से लाड़ली लक्ष्मी को 1 लाख 18 हजार रूपये की राशि की स्वीकृति का प्रमाण पत्र दिया जाता है। इसके साथ ही बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश पर 2 हजार, कक्षा 9वीं में प्रवेश पर 4 हजार तथा कक्षा 11वीं एवं 12वीं में प्रवेश पर 6 -6 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है तथा बालिका का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में न होने की शर्त पर बालिका के 21 वर्ष पूर्ण होने पर 1 लाख रूपये का भुगतान किया जाता है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम छिदगांव तमोली में श्रीमती क्षमा पति दीपक राजपूत के घर 29 अप्रैल 2010 को प्रथम बालिका का जन्म हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर जाकर गृह भेंट कर परिवार में बालिका के जन्म की बधाई दी गई एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ के विषय में विस्तृत समझाया गया। परिवार द्वारा बालिका का नाम राधिका रखा गया और उसका लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीयन कराया गया। इसी परिवार में दूसरी बालिका अंबिका का जन्म 31 नवम्बर 2011 को हुआ। कार्यकर्ता द्वारा पुनः गृह भेंट करके बालिका जन्म पर बधाई देते हुए लाड़ली लक्ष्मी योजना के विषय में बताया कि इस द्वितीय बालिका को भी योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है, यदि माता पिता में से कोई एक नसबंदी अपनाये और फिर आवेदन करे । इस समझाईश के बाद बालिका की माता ने परिवार नियोजन अपना लिया और बालिका का पंजीयन लाडली लक्ष्मी योजना में कराया गया। दो बालिकाओं के जन्म के बाद ही नसबंदी करा कर इस परिवार ने गांव में एक मिसाल कायम की है। दोनो बिटियों का लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीयन हो गया। परिवार में सभी बहुत खुश हैं क्योंकि लाडली लक्ष्मी योजना की मदद से दोनों बालिकाएं बडी होकर लखपति बनेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं