Breaking News

हरदा जिले के शत प्रतिशत सिंचित करने की घोषणा पर कार्य प्रारंभ

हरदा जिले के शत प्रतिशत सिंचित करने की घोषणा पर कार्य प्रारंभ

कृषि मंत्री श्री पटेल ने की समीक्षा...


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने सर्किट हाउस में जल संसाधन विभाग की समीक्षा कर जिले को शत-प्रतिशत सिंचित करने की कार्य योजना की समीक्षा की। बैठक में विभाग के अधिकारियों द्वारा समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के पश्चात एवं मंत्री जल संसाधन विभाग श्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर विभाग द्वारा जिले के 63 ग्रामों की 17092.664 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसके अंतर्गत इंदिरा सागर परियोजना वृहद से लिफ्ट इरिगेशन का कार्य प्राथमिकता में है। इस कार्य योजना में 21366 लाख रुपए की लागत संभावित है। कार्य योजना का प्रस्ताव अति शीघ्र पूर्ण कर विभाग को भेजा जा रहा है। समीक्षा के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री एस. एस. जादौन तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री वाय. एस. यादव उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं