Breaking News

नैतिकता का महत्व बताकर एसपी ने किये अपनी अनुभव साझा

नैतिकता का महत्व बताकर एसपी ने किये अपनी अनुभव साझा

सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में  निबंध, वाद विवाद, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में यातायात थाने से एसआई मोहन सिंह राजपूत एवं प्रधान आरक्षक महेश शर्मा द्वारा यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। ततपश्चात साइबर अपराध शाखा से सूबेदार उमेश ठाकुर द्वारा साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई एवं साइबर अपराध से बचने के उपाय बताएं। 


महिला अपराध शाखा से डीएसपी श्रीमती सोनम झरबड़े द्वारा महिला अपराध संबंधित जानकारी दी गई एवं गुड टच बैड टच से छात्राओं को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में नैतिकता का महत्व बताते हुए अपने अनुभव साझा किए एवं महिला अपराध ,साइबर अपराध , यातायात नियमों की बारीकियों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। इस प्रशिक्षण में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं