Breaking News

सी.एम. जनसेवा के तहत 181 पर डायल कर मिलेगी राजस्व अभिलेखों की प्रति

सी.एम. जनसेवा के तहत 181 पर डायल कर मिलेगी राजस्व अभिलेखों की प्रति


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि सी.एम. जनसेवा के अंतर्गत आय, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, भूमि के खसरा, खतौनी (बी-1) एवं नक्शे की नकल सीएम हेल्पलाईन नम्बर 181 पर कॉल करके निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है। ये सभी सेवाएं नागरिकों को घर बैठे एस.एम.एस और वाट्सअप पर एक ही दिन में प्राप्त हो जाएगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि राजस्व विभाग की यह पहल नागरिकों के लिए अत्यंत सुविधाजनक है। उन्होने बताया कि इसके अलावा के खसरा, खतौनी (बी-1) एवं नक्शे की नकल भी 181 पर कॉल के माध्यम से एस.एम.एस और वाट्सअप पर प्रदाय की जा रही है। उन्होंने जिले के सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को सी.एम. जनसेवा पर उपलब्ध सेवाओं का अधिक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिये निर्देशित किया है, ताकि ई-गर्वेनेंस, डिजिटल गवर्नेस के द्वारा सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं