Breaking News

SDM की गाड़ी के आगे लेट गए MLA

SDM की गाड़ी के आगे लेट गए MLA, जानिए क्या है मामला......

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : छिंदवाड़ा में 15वें वित्त आयोग की राशि से कराए जाने वाले काम में करप्शन किए जाने की जांच को लेकर एसडीएम और विधायक आमने-सामने आ गए। हालात ऐसे बने कि एसडीएम विधायक से ज्ञापन लिए बगैर जाने लगे। इस स्थिति में कांग्रेस विधायक एसडीएम के वाहन के सामने लेट गए और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की जाने लगी। बाद में एसडीएम कार से उतरकर बाहर आए और विधायक की बात सुनी तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।

घटना को लेकर बताया गया कि 15 वें वित्त आयोग से कराए गये काम में जनपद पंचायत के सीईओ की ओर से कई अनियमितताएं की गई हैं। इसी के खिलाफ विधायक विजय चौरे और उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के लिए उन्हें प्रदर्शन स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे लेकिन एसडीएम श्रेयांस कुमट अपनी गाड़ी में सवार होकर सीधे निकलने लगे और कांग्रेस विधायक से गाड़ी के पास ही ज्ञापन देने की बात कहने लगे। इस पर विधायक विजय चौरे नाराज हो गए और एसडीएम की गाड़ी के आगे जमीन पर लेट गए। विधायक के साथ ही उनके कई समर्थक भी जमीन पर लेट गए और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन जब स्थिति नहीं सुधरी तो एसडीएम गाड़ी से उतरकर विधायक के पास पहुंचे और उन्हें निराकरण करने का आश्वासन दिया।

विज्ञापन -

कोई टिप्पणी नहीं