Breaking News

एक वोट ने बदली किस्मत, माथे पर लग गया हार का दाग•••

एक वोट ने बदली किस्मत, माथे पर लग गया हार का दाग•••

भोपाल : पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव परिणाम में कई नगरीय निकायों में पार्षद पद के प्रत्याशियों को एक वोट भारी पड़ गया और उनके माथे पर हार का दाग लग गया है।


ऐसे प्रत्याशियों में अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 9, महूगांव के वार्ड क्रमांक 8, अमरवाड़ा के वार्ड क्रमांक एक, बदनावर के वार्ड क्रमांक 8, चीचली के वार्ड एक के भाजपा पार्षद प्रत्याशी शामिल हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जिन पार्षद प्रत्याशियों को एक वोट से हार का सामना करना पड़ा है, उसमें चंदिया के वार्ड 12, कांटाफोड़ के वार्ड सात, शाहपुर के वार्ड 9, बरेला के वार्ड 6, मऊगंज के वार्ड 10 हनुमना के वार्ड 6, सतना के वार्ड 15 और 31 के प्रत्याशी शामिल हैं। इनके अलावा सांवेर में वार्ड 11, कोठी में वार्ड 2 और बरघाट में वार्ड 14 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। कई निकायों में तो दो प्रत्याशियों को एक बराबर वोट मिलने पर पर्ची निकाल कर फैसला किया गया है और हारने वाले को एक वोट से हारा बताया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं