Breaking News

पदोन्नति में आरक्षण को लेकर अजाक्स की प्रांतीय बैठक भोपाल में हुई सम्पन्न...

पदोन्नति में आरक्षण को लेकर अजाक्स की प्रांतीय बैठक भोपाल में हुई सम्पन्न...

हरदा जिला पदाधिकारी रहे मौजूद...


लोकमतचक्र.कॉम

हरदा : अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघटन अजाक्स की प्रांतीय बैठक अजाक्स के कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष सी.एस. धूर्बे की अध्यक्षता तथा इंजीनियर एस. एल. सूर्यवंशी प्रांतीय महासचिव प्रशासन के मुख्य आथित्य व महासचिव गौतम पाटिल सचिव एम.सी.अहिरवार व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पाटिल के विशेष आथित्य में अजाक्स के प्रांतीय कार्यालय भोपाल में सम्पन्न हुई। जिसमें मा. सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन पदोन्नति में आरक्षण, बैकलॉक पदों की पूर्ति किये जाने, नवीन पदोन्नति नियम लागू किये जाने, रोस्टर अनुमोदन एवं बैकलॉक निर्धारण सहित संगठन को मजबूती दिए जाने पर चर्चा की गई। प्रांतीय महासचिव प्रशासन एस. एल. सूर्यवंशी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि अजाक्स शुरू से ही अपने हक अधिकारों की संवैधानिक लड़ाई लड़ते आया है । यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो हमे चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार रहना है। महासचिव गौतम पाटिल द्वारा आरक्षण रोस्टर का पालन करावाए जाने के लिए अजाक्स के सभी जिलाध्यक्षों को समझाइस दी गई । 

प्रांतीय स्तर पर आयोजित उक्त बैठक में हरदा के जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला द्वारा भी समाज व कर्मचारियों के हित में अपनी बात प्रमुखता से रखी गई । उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष के साथ ही हरदा अजाक्स के अन्य जिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं