Breaking News

अतिवृष्टि की संभावना के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों में किया अवकाश घोषित

अतिवृष्टि की संभावना के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों में किया अवकाश घोषित

सभी सरकारी ओर प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा आदेश


(लोकमतचक्र.कॉम)

हरदा :  आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना के चलते जिला प्रशासन के द्वारा एहतियात के तौर पर जहां नर्मदा नदी के घाटों पर स्नान पर प्रतिबंध लगाया है वहीं जिले के समस्त स्कूलों में एक दिवस का अवकाश घोषित किया गया है जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी हरदा लक्ष्मी नारायण प्रजापति ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 13 जुलाई बुधवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश रखने के निर्देश विद्यालयों के प्राचार्यों को दिए हैं। यह निर्देश सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर लागू रहेंगे।

जारी आदेश के मुताबिक समस्त प्राचार्य, हायर सेकेंडरी, हाइस्कूल, माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला तथा समस्त अशासकीय विद्यालय संस्था प्रमुख को सूचित किया जाता है कि जिले में हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए कल दिनांक 13.7.2022 का class 1 से 12 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। आप सभी अपने समस्त विद्यार्थियों  एवं उनके पालकों को तत्काल सूचित करें। और भारी बारिश को देखते हुए आप सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। आदेशानुसार- कलेक्टर महोदय हरदा, यह निर्देश सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर लागू रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं