Breaking News

MP कर्मचारियों को अब मिलेगा इस माह 3% बढ़ा महंगाई भत्ता, 34% हो जायेगा डीए

MP कर्मचारियों को अब मिलेगा इस माह 3% बढ़ा महंगाई भत्ता, 34% हो जायेगा डीए

पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाए जाने के बारे में अब तक नहीं हुआ कोई निर्णय

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को इस महीने के वेतन में 3 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। अब तक कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता देय था जो अब 34% मिलेगा। यह के महीने में मिलने वाले वेतन में होगा। राज्य सरकार ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं पेंशनर्स की महंगाई राहत (डीआर) बढ़ाए जाने के बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 अगस्त को प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता दिए जाने की घोषणा की थी। बढ़े हुए महंगाई भत्ते के भुगतान पर 625 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। यह हिसाब वित्तीय वर्ष के बचे हुए 8 महीने यानी 1 अगस्त 2022 से 31 मार्च 2023 तक का होगा। इधर, साढ़े चार लाख से ज्यादा पेंशनर्स की महंगाई राहत (डीआर) बढ़ाए जाने के बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पेंशनर्स को अभी 22 प्रतिशत महंगाई राहत मिल रही है जो कर्मचारियों के डीए से 12 प्रतिशत कम है। राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों के समान ही पेंशनर्स को 11 प्रतिशत महंगाई राहत दिए जाने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ को स्वीकृति के लिए भेजा गया था, जिसमें 5% डीआर की ही मंजूरी मिली थी। इसे पेंशनर्स को दे दिया गया था जिससे उनका डीआर 17 बढ़कर 22% हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं