Breaking News

प्रदेशव्यापी आव्हान पर एन.पी. एस. धारी कर्मी ने 1 जनवरी को मनाया कालादिवस

प्रदेशव्यापी आव्हान पर एन.पी. एस. धारी कर्मी ने 1 जनवरी को मनाया कालादिवस

1 जनवरी 2004 से केंद्र सरकार ने और एक जनवरी 2005 से देश के विभिन्न राज्यों ने पुरानी पेंशन को बंद किया

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत , राष्ट्रीय संरक्षक दर्शन सिंह जी चौधरी ,मध्य प्रदेश संयोजक जगदीश यादव , म.प्र. महिला मोर्चा प्रदेश संयोजक श्रीमती प्रीता पटेल  के आह्वान पर पूरे हरदा जिले में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश जिला हरदा एवम जिले के  सभी संगठन के सदस्यों ने 1 जनवरी को काला दिवस मनाया ।

उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी 2004 से केंद्र सरकार ने प्रस्ताव लाकर पुरानी पेंशन को बंद किया था और उस प्रस्ताव को 1 जनवरी 2005 से देश के विभिन्न राज्यों ने अपने राज्य में लागू किया और म.प्र. में भी  एनपीएस योजना लागू की गई जो  सेवानिवृत्ति के बाद बहुत ही अल्प वेतन के रूप में  एनपीएस से पीड़ित कर्मचारी को मिल रही है।

हरदा जिले में सभी संगठन के सदस्यों ने  हरदा जिले में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 01 जनवरी 2021 को काले दिवस (ब्लैक डे) के रूप में मनाते हुए काली पट्टी बांधकर, काला मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया एवम पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। साथ ही सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्स एप्प) पर भी विरोध जताते हुए  पुरजोर तरीके से एन पी एस का विरोध करते हुए ओ पी एस (पुरानी पेंशन स्कीम) बहाली की मांग की । 

इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की प्रदेश संयोजक श्रीमती प्रीता पटेल राज्य शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रामनिवास जाट,  एसएन भाटी पीएस केवट नेमीचंद बिश्नोई, शासकीय अध्यापक संघ के संभाग सचिव दिनेश सराठे, रमेश विश्नोई, सुभाष भाटी संभागीय सचिव आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के  सुनील झरानिया श्रीमती रीता गिरी श्रीमती फरजाना शेख श्रीमती रीमा मोरछले श्रीमती माधुरी नामदेव श्रीमती संगीता श्रीवास नीतिराज चंदेल ललित सोनी बेदप्रकाश तिवारी अनिल चेतन्य विनोद खुरसंगे गंगाधर भोपते भरत अमकरे सहित सभी संगठन के सदस्य  उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं