Breaking News

11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा

11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा

हरदा - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिले में कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे टीएल बैठक के पूर्व 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय गुप्‍ता ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के परिपालन में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी 2021 को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के जारी किए है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया जाए। उन्‍होने निर्देशित किया है कि सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि अपने कार्यालयों में 25 जनवरी 2021 को प्रात: 11 बजे मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं