Breaking News

युवाओं पर मुझे गर्व है कि युवा स्वयं का रोजगार प्रारंभ करके स्वावलंबी बन रहे हैं - कमल पटेल

युवाओं पर मुझे गर्व है कि युवा स्वयं का रोजगार प्रारंभ करके स्वावलंबी बन रहे हैं - कमल पटेल

जिला स्तरीय रोजगार मेले में 352 युवाओं का पंजीयन एवं 205 युवाओं का चयन किया गया


हरदा। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर हरदा में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटेल के द्वारा कहा गया कि आज के युवाओं पर मुझे गर्व है कि युवा स्वयं का रोजगार प्रारंभ करके स्वावलंबी बन रहे हैं। उन्होंने ग्राम कुकरावत की बेटी संध्या इंगले को फूड प्रोसेसिंग प्लांट के लिए राशि 25 लाख की स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए यह बात कही। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के 134 हितग्राहियों को राशि 13 लाख 40  हजार  रुपए एवं जिला उद्योग से 15 हितग्राहियों को राशि 83 लाख 48 हजार, खादी ग्रामोद्योग विभाग से चार हितग्राहियों को राशि 40 लाख, कृषि विभाग हरदा से 12 हितग्राहियों को राशी 13 लाख 4 हजार रुपए वितरित किए गए। साथ ही कृषि उपज मंडी हरदा के द्वारा 12 व्यक्तियों को रोजगार के स्वीकृति पत्र दिए गए। 

रिम्स ग्रुप नागपुर के द्वारा 35 आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए, रिम्स ग्रुप के डायरेक्टर संदीप पाटिल द्वारा बताया गया कि मंत्री पटेल के आह्वान पर उन्होंने हरदा जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अब तक हरदा जिले के 184 युवाओं को उनके द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया गया है। आगामी समय में उनकी कंपनी के द्वारा हरदा जिले के एक हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। रोजगार मेले में 12 अन्य कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जहां 352 युवाओं का पंजीयन हुआ। इनमें से 205 युवाओं को रोजगार के अवसर मशीन ऑपरेटर, सेल्समैन, सुपरवाइजर, टेक्निशियन, एजेंट, बीमा अभिकर्ता क्षेत्र में उपलब्ध कराए गए। 

कार्यक्रम में कलेक्टर संजय गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमर सिंह मीणा, अध्यक्ष जनपद पंचायत हरदा श्रीमती फुन्‍दाबाई, प्राचार्य आईटीआई के.एल. जाटव, प्राचार्य पॉलिटेक्निक बी.के. तिवारी, महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र  के. आर. उईके, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम अमृतलाल परस्ते एवं जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मणसिंह सिलौटे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं