Breaking News

खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नगर पालिका की टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नगर पालिका की टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

शुद्धता की जाँच के लिये नमूने लिये गये

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन कि टीम द्वारा पुरानी सब्जी मंडी हरदा स्थित खाद्य प्रतिष्ठान दानिश ट्रेडर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रय हेतु रखे सिंघाड़ा आटे कि क़ीमत बहुत कम होने से शुद्धता पर संदेह होने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत नमूना जाँच हेतु लिया गया और प्रतिष्ठान पर रखें 200 ग्राम के सिंघाड़े आटे के 56 पेकेट्स जब्त किये गए तथा नमूना जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जावेगी। 


इसके पूर्व भी मंगलवार को टीम द्वारा हरदा बस स्टैंड के पास स्थित श्री साईं डेयरी का निरीक्षण किया गया तथा खाद्य लायसेंस देखा गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा गुणवत्ता और शुद्धता कि जाँच हेतु डेयरी पर बेचे जाने वाले घी का नमूना लिया गया, जिसे जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। विभाग द्वारा निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों कि जाँच की जा रही है। निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी और नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं