Breaking News

35 वर्ष शिक्षा को समर्पित करने वाले शिक्षक चन्द्रप्रकाश जैन का सेवानिवृत्त होने पर किया सम्मान

35 वर्ष शिक्षा को समर्पित करने वाले शिक्षक चन्द्रप्रकाश जैन का सेवानिवृत्त होने पर किया सम्मान

शिक्षक श्री जैन ने अपनी कर्मक्षेत्र की संस्थाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रतिवर्ष एक - एक हजार रुपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की

लोकमतचक्र. कॉम।

हरदा : शिक्षक श्री चन्द्रप्रकाश जैन ने अपने सेवा के 35 वर्षों के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। वह कभी भी भुलाया नही जा सकता है। उक्त उद्गार नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षक चन्द्रप्रकाश जैन के सम्मान समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा की शिक्षक कभी भी सेवानिवृत नहीं होते हैं। शिक्षक छात्रों के भविष्य होते हैं। शिक्षक सेवा निवृत के बाद भी अपनी सेवा ताउम्र देते हैं। शिक्षक अपने जीवन मे शिष्यों को शिक्षा देकर उन्हें इस काबिल बनाते हैं, जिससे छात्र भी अपनी गुरु की दि शिक्षा को कभी नहीं भुला पाते हैं। 


विगत दिवस शिक्षा जगत के चर्चित शिक्षक श्री चंद्रप्रकाश जैन सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कड़ोलाउबारी का विदाई समारोह एवं अभिनंदन कार्यक्रम मुख्य अतिथि सुरेंद्र जैन नगर पालिका अध्यक्ष, डॉ. प्रभु शंकर शुक्ला एवं महेंद्र कुमार अजमेरा के विशेष आतिथ्य में होटल बाग़बान पैलेस के सभाकक्ष में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में जैन समाज के गणमान्य नागरिकों, शिक्षा जगत के चिर परिचित शिक्षकों एवं डाइट हरदा तथा ग्रामीण जनों के द्वारा  सेवानिवृत्त शिक्षक श्री चंद्र प्रकाश जैन का विदाई एवं अभिनंदन किया गया । इस कार्यक्रम में शिक्षकीय जीवन की सफलता के लिए श्री जैन द्वारा निष्ठा ईमानदारी एवं लगन के 3 सूत्र बताएं जिनके द्वारा उन्होंने अपने जीवन का शिक्षकीय कार्यकाल पूर्ण किया आप अपने समय के बहुत अच्छे शिक्षक प्रशिक्षक एवं सर्व शिक्षा अभियान में हरदा विकासखंड के पहले बीआरसी रहे हैं । मंचासीन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री राजेंद्र उपाध्याय टिमरनी द्वारा उक्त समय के संस्मरण को व्यक्त किया साथ ही  मंचासीन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री रामकृष्ण बघेल एवं श्री बीएल गुर्जर व्याख्याता डाइट हरदा ने भी अपने संस्मरण  सुनाए उन्होंने कहा कि आपकी सेवा के दौरान क्षेत्र के शिक्षकों को जो मार्ग दर्शन देकर उन्हें आगे चलने का रास्ता दिखाया है। वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

सेवानिवृत्ति के अभूतपूर्व क्षणों में शिक्षक श्री जैन द्वारा  अपनी कार्यरत शिक्षा संस्थाओं रेलवा एवं कड़ोलाउवारी में कक्षा पांचवी एव आठवीं मे  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतिवर्ष  ₹1000-1000 की पुरस्कार राशि की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने सेवानिवृत्त शिक्षक श्री जैन से आगे अपनी सेवाएं सिद्धदोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर एवं हरदा दिगंबर जैन समाज के लिए देने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया । कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद् साहित्यकार ज्ञानेश चौबे द्वारा किया गया। आभार का प्रदर्शन श्री जैन के सुपुत्र विकास एवं निलेश जैन  ने किया।

विज्ञापन -


कोई टिप्पणी नहीं