Breaking News

विधानसभा का मानसून सत्र अब 25 जुलाई से नहीं होगा, 13 सितंबर से नए सत्र के लिए हुए नोटिफिकेशन

विधानसभा का मानसून सत्र अब 25 जुलाई से नहीं होगा, 13 सितंबर से नए सत्र के लिए हुए नोटिफिकेशन

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अब 13 सितंबर से शुरू होगा। 17 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र के लिए राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई है। पूर्व में विधानसभा का यह सत्र 25 जुलाई से होने वाला था जिसे अब अगले माह तक के लिए टाल दिया गया है।
विधानसभा के मानसून सत्र की अवधि को लेकर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि इन तिथियों में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को तय की गई मतदान की तिथि और 25 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने की तारीख भी बदलाव की वजह बताई जा रही है। इसलिए भी सत्र की अवधि को आगे बढ़ाया गया है। सूत्रों का कहना है कि अगस्त माह में 15 अगस्त को आजादी के 75 में स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाना है। इसलिए इस माह अधिक व्यस्तता रहेगी। इसके अलावा अगस्त माह में हिंदुओं के अधिकतम त्योहार भी पड़ रहे हैं। इस कारण भी सत्र को सितंबर माह तक के लिए टाला गया है।

कोई टिप्पणी नहीं