Breaking News

बैंक आफ इंडिया कि 117 वें स्थापना दिवस पर नये ATM का हुआ शुभारंभ

बैंक आफ इंडिया कि 117 वें स्थापना दिवस पर नये ATM का हुआ शुभारंभ

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

मसनगांव : राष्ट्रीय कृत बैंक बैंक ऑफ इंडिया ने अपना 117 वां स्थापना दिवस मनाया, बुधवार के दिन सुबह से ही बैंक परिसर में गुब्बारे और फुल लगाकर आकृषक  साज-सज्जा की गई , बैंक में आने वाले ग्राहकों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया कई माह से बंद हुए एटीएम की जगह नई मशीन लगाकर ए टी एम का शुभारंभ किया गया। 


इस अवसर पर  शाखा के प्रबंधक प्रतीक मिश्रा के द्वारा ग्राहकों को बैंक  की चलाई जा रही योजना संबंधी जानकारी दी गई। वहीं सहायक अधिकारी कीर्ति कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा किसानों के लिए के सी सी खाते पर तत्काल 50 हजार रुपये की ऋण सुबिधा उपलब्ध है, जिन किसानों के बैंकों में केसीसी खाते खुले हुए हैं वह उसके ऊपर 50 हजार तक का तत्काल ऋण ले सकते हैं। स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत भी शाखा से अनेक लोगों के ऋण स्वीकृत किए गए।

मसनगांव से अनिल दीपावरे की रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं