Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वेक्सीनेशन का प्रथम चरण आज से हुआ शुरू

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वेक्सीनेशन का प्रथम चरण आज से हुआ शुरू


टिमरनी
- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड 19 वेक्सीनेशन का प्रथम चरण आज से हुआ शुरू। एसडीएम एमके बामन्हा, बीएमओ डॉ एमके चोरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश मीणा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रथम टीका हास्पिटल में मरीजों को दवा वितरण करने वाले कर्मचारी श्याम पटेल को लगाया गया वहीं शासन द्वारा निर्धारित सूची अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, नर्स, स्टाफ को आज टीके लग रहे।

एसडीएम ने टीकारण व्यवस्थाओं का जायजा लिया वही डॉ राजेश मीणा ने बताया कि चार दिनों तक टीकारण टिमरनी में होगा। दूसरा चरण में आज टीके लगें सभी लोगो को 28दिन बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा। इस टीके से कोई साइड इफेक्ट नही है यह कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है।

एसडीएम व चिकित्सको ने टीका लगवाने वाले श्याम पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता चंदेल, सहायिका सुधा बेडरिया , वंदना धुर्वे,करुणा उइके,एएनएम प्रियंका चौधरी सहित सभी लोगो का पुष्पहार से स्वागत किया।टीकारण कार्यक्रम के चलते शासकीय हास्पिटल को सजाया गया वही रंगोली बनाकर टीकारण कराने का ,कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया।

- सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍️

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ