Breaking News

गणतंत्र दिवस पर अजाक्स कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर अजाक्स कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण

क्रांतिकारी टंटया मामा की जयंती भी मनाई गई

हरदा -  राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर अजाक्स कार्यालय हरदा में जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला द्वारा तिरंगा फहराया गया। इसके साथ ही क्रांतिकारी टंटया मामा की जयंती भी मनाई गई।

सर्वप्रथम अजाक्स जिला कार्यालय हरदा में  उपस्थित सभी लोगों द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, महान क्रांतिकारी टंट्या मामा, महामानव बिरसा मुंडा, महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर वंदन किया गया व अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले व महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला द्वारा ध्वजारोहण किया गया । राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया। 


इसके पश्चात सभी लोग हरदा के अजाक्स थाना चौराहा पहुंचे व चौक पर स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर भी उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया । अजाक्स कार्यालय वापस पहुंच कर गणतंत्र दिवस व बाबा साहब के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखे। 26 जनवरी को ही महान क्रांतिकारी टंटया मामा की जयंती होने से उनके जीवन पर भी जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले द्वारा प्रकाश डाला गया ।

इस अवसर पर संभागीय सचिव रामचंद्र सावरे, सचिव एस.आर. उमरिया, कोषाध्यक्ष बालाराम आहके, आजीवन सदस्या श्रीमती गुलाब बाई उईके, जी.डी दुधे, हरिराम मंडराई, सुनील उईके, श्रीमती उषा सांवरे, श्रीमती  रेखा रमेश मसकोले, एस. एल. मांडवी, रामविलास सांवरे, संतोष नागवे, सुरेश धुर्वे,  पंकज मेहरा, एस.एल.वर्मा सहित बड़ी संख्या में अजाक्स के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं