Breaking News

जो दूसरों और मानवता के लिए जीता है उसका जीवन ही श्रेष्ठ : कृषि मंत्री पटेल

जो दूसरों और मानवता के लिए जीता है उसका जीवन ही श्रेष्ठ : कृषि मंत्री पटेल

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कल बुधवार को सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 'राजधानी पत्रकारिता महोत्सव 2021' भोपाल में सम्मिलित होकर अपने विचार साझा किए। अपने विचार रखते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान जो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। समाज को देश को और दुनिया को दिशा दे रहे थे, हम सब तक दुनिया की जानकारी पहुंचा रहे थे वो यही पत्रकार साथी गण थे जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।


कृषि मंत्री ने आगे कहा कि लोकतंत्र में हमारे चार स्तंभ हैं विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका और पत्रकारिता, पत्रकारिता हमारा आईना है पत्रकारिता की विशेषता है कि समाज और दुनिया में जो घटित हो रहा है उसे आईने की तरह हमारे सामने प्रस्तुत करना । कोरोना में पत्रकार साथी अस्पताल, गांव, मोहल्ले में जहां उनकी जरूरत पड़ी वहां पहुंचे अपनी जान जोखिम मे डालकर और हम तक खबरें पहुंचाईं। हमारी संस्कृति में कहा गया है जो दूसरों और मानवता के लिए जीता है उसका जीवन श्रेष्ठ होता है।

कोई टिप्पणी नहीं