Breaking News

हंडिया पंचायत ने लगाया नर्मदा स्नान पर टेक्स श्रद्धालुओं में दिखा आक्रोश

हंडिया पंचायत ने लगाया पार्किंग के नाम नर्मदा स्नान पर टेक्स श्रद्धालुओं में दिखा आक्रोश

रास्ते मे खडे होकर की डंडे के बल पर की ठेकेदार ने वसूली...


लोकमतचक्र.कॉम।

हंडिया/मसनगांव - सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर ग्राम पंचायत हंडिया द्वारा मेले की व्यवस्था को लेकर वाहन पार्किंग के ठेके की नीलामी की जाती है। जिसके चलते पंचायत द्वारा जिस व्यक्ति को ठेका दिया जाता है, उसके द्वारा दो पहिया चार पहिया वाहनों की पार्किंग की वसुली की जाती है। जिसे एक निश्चित जगह पर पार्किंग में खड़े वाहन चालकों से पंचायत द्वारा निर्धारित राशि वसूली जानी चाहिए, लेकिन पंचायत के द्वारा जगह जगह वेरियर लगाकर वाहन चालको से पार्किंग के नाम पर वसुली की गई।  जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने जाने मे परेशानी हुई। वहीं इस बार पंचायत द्वारा जिन लोगों को ठेका दिया गया था उनके द्वारा मनमाने ढंग से वसूली किए जाने से दादागीरी कर वसुली का  मामला सामने आया है ।

नर्मदा स्नान करने पहुंचे कई श्रद्धालुओं भीड़ भाड़ ना होने के चलते अपने वाहन पार्किंग में न खड़ा करते हुए अपने रिश्तेदार तथा परिचित लोगों के घर ले गए, ऐसे में पंचायत के ठेकेदार द्वारा नर्मदा घाटों पर जाने का ₹30 दो पहिया एवं छोटे चार पहिया वाहनों का ₹50 शुल्क वसूला गया। श्रद्धालुओं का कहना पड़ा कि जो हम अपने वाहन पार्किंग में नहीं खड़े कर रहे हैं तो क्या नर्मदा स्नान करने का हमसे टैक्स वसूला जा रहा है...?  जिसके चलते ठेकेदार श्रद्धालुओं के बीच काफी नोकझोंक भी हुई । श्रद्धालु का कहना है कि पार्किंग शुल्क वसूला जाना उचित नही है वही नर्मदा स्नान पर टैक्स लगाना धार्मिक भावनाओं के साथ खुला खिलवाड़ है। जिसको लेकर दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं में खासा आक्रोश दिखाई पड़ा। 👉🏻हंडिया से लौटकर अनिल दीपावरे (मसनगांव) की विशेष रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं