Breaking News

आदिवासी महाकुम्भ में शामिल होने जा रहे यात्रियों के लिए कृषि मंत्री ने तली पूरियां

आदिवासी महाकुम्भ में शामिल होने जा रहे यात्रियों के लिए कृषि मंत्री ने तली पूरियां


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा।  कल आदिवासी महान क्रन्तिकारी बिरसा मुंडा की जन्मजयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगेगा आदिवासी जनजाति का महाकुम्भ। इस महाकुंभ में शामिल होने जा रहे यात्रियों के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने हाँथो से पूड़ी बनाई। कल भोपाल में आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा की जन्म जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर हरदा जिले के वनांचलों से आदिवासियों को बसों के माध्यम से बड़े ही सम्मान के साथ रवाना किया जाएगा। जिसमे सभी के लिए दोनों टाइम के खाने की व्यवस्था की गई है। जिस स्थान पर खाना बनाने का काम चल रहा था वहां जाकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने व्यवस्थो का जायजा लिया और स्वयं ने भी पुड़िया तली। पटेल ने कहा कि मुझे खाना बनाना आता है। एक बार मेरी श्रीमती से हलवा बनाने का कम्पटीशन हुआ, जिसमें में ही जीता था। आज हमारे आदिवासी भाई बहनों के लिए भोजन बनाने में बड़ा ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ 

कोई टिप्पणी नहीं