Breaking News

खुशियों की दास्तां : सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर खुश हैं राधेलाल और उसके परिवारजन

खुशियों की दास्तां : सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर खुश हैं राधेलाल और उसके परिवारजन


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिये अनेकों योजनाएं प्रारम्भ की है। इन योजनाओं का लाभ लेकर लाभ लेकर आदिवासी परिवारों के जीवन में खुशहाली आई है। हरदा जिले के आदिवासी जनसंख्या बहुल ग्राम बोरी के कृषक श्री राधेलाल पिता मूंग्या को वन अधिकार अधिनियम के तहत 1.560 हेक्टर कृषि भूमि का हक अधिकार पत्र दिया गया। पट्टा मिलने से पहले श्री राधेलाल खेतिहर मजदूर था और गांव के दूसरे किसानों के खेतों में पसीना बहाता था। जमीन का मालिक बनकर अपने खेतों में खुद मेहनत कर कृषि उत्पादन करने से राधेलाल की आय भी बढ़ी है, जिससे परिवार में खुशहाली आई है।

 विज्ञापन - 

श्री राधेलाल को प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना का लाभ भी मिला है। इसके साथ ही राधेलाल को आवास निर्माण के लिये भी सरकारी मदद मिली है। राधेलाल ने एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना से सिंचाई के लिये विद्युत पम्प भी लगवा रखा है और साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्य विभाग द्वारा निःशुल्क राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री राधेलाल ने वर्तमान में अपनी 1.56 हेक्टर कृषि भूमि पर चना बोया है। साथ ही वे शेष कृषि भूमि पर सब्जियों का उत्पादन कर रहे है, जिससे इन्हें नियमित आय प्राप्त हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं